Virender Sehwag lauds Kartik Aaryan’s Chandu Champion: कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' में कार्तिक आर्यन की उम्दा अदाकारी की चारों ओर खूब तारीफ हो रही है. आम दर्शकों के साथ दिग्गज हस्तियां भी फिल्म की खूब तारीफ कर रही हैं. इस लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का नाम भी शामिल हो गया है. फिल्म देखने के बाद सहवाग ने इसकी तारीफ की और कहा कि इस फिल्म को देखने के बाद उन्हें यह एहसास हुआ कि मुरलीकांत पेटकर के लिए स्वर्ण पदक जीतना कितना मुश्किल रहा होगा.
Cricbuzz से बातचीत के दौरान विरेंद्र सहवाग ने कहा- 'मैंने चंदू चैंपियन देखी.कमाल की फिल्म है. उसमें दिखाया गया है कि जो हमारे पैरालंपिक के खिलाड़ी थे, उन्हें कितनी परेशानियों के साथ गुज़रना पड़ा.'
इसके अलावा, एक्टर और होस्ट गौरव कपूर ने भी फिल्म की तारीफ की थी. उन्होंने लोगों से फिल्म के जरिए खेलों में एथलीट्स के संघर्ष को देखने के लिए कहा था. हाल ही में करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चंदू चैंपियन की सराहना करते हुए लिखा, 'कबीर खान ने इस साहसी और प्रेरित करने वाली जीवनी का निर्देशन मानवीय भावना के लिए एक प्रेम पत्र की तरह किया है.'
रिपोर्ट के मुताबिक 14 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 53 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म में विजय राज और राजपाल यादव ने भी अहम भूमिका निभाई है.
वर्क फ्रंट की बात करें 'चंदू चैंपियन' के बाद कार्तिक आर्यन 'भूल भुलैया 3' में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनकी जोड़ी पहली बार तृप्ति डिमरी के साथ बनी है. विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसी अभिनेत्रियां भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाने वाली हैं. यह फिल्म 12 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है.
ये भी देखें : Shabana Azmi और SS Rajamouli समेत इन भारतीयों को मिला ऑस्कर अकादमी ज्वॉइन करने का आमंत्रण, देखिए लिस्ट