फेमस फिल्म मेकर विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) जल्द ही अपना ओटीटी डेब्यू करने वाले हैं. डायरेक्टर की पहली सीरीज सोनी लिव पर आ रहे अपकमिंग सीरीज 'द सिटाफोर्ड मिस्ट्री एडेप्टेशन' (The Sittaford Mystery adaptation)होगी. यह सीरीज ब्रिटिश लेखिका अगाथा क्रिस्टी के नोवेल 'द सिटाफोर्ड मिस्ट्री' पर आधारित है.
सीरीज के बारे में बात करते हुए, विशाल भारद्वाज ने कहा कि, 'मैं अगाथा क्रिस्टी की सभी कहानियों को पढ़ते हुए बड़ा हुआ हूं. उनके प्लॉट, किरदार और शैली में यूनिक हैं और आज भी कहानीकारों को उत्साहित करते हैं. यह अगाथा क्रिस्टी के पोते जेम्स प्राइसहार्ड के साथ सहयोग करने की एक शानदार जर्नी रही है, जो हमेशा हमारी टीम के लिए बेहतरीन जर्नी रहेगी.'
सीरीज का निर्माण विशाल भारद्वाज के होम बैनर विशाल भारद्वाज पिक्चर्स बैनर तले की गई है, जो जल्द ही सोनी लिव पर रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Alia Bhatt Dance Video: 'नाटू-नाटू' सॉन्ग पर जमकर नाचीं आलिया भट्ट, वायरल हुआ जबरदस्त डांस वीडियो