फेमस म्यूजिशियन और सिंगर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर रिएक्शन दिया है. या यूं कहे कि कंगना को अपनी बातों से विशाल ने फिर एक थप्पड़ मारा है.
विशाल ने सोशल मीडिया पर थप्पड़ कांड का वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, मैं कभी भी हिंसा का समर्थन नहीं करता हूं, लेकिन मैं इस CISF के गुस्से को भी समझता हूं. अगर उस CISF कर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई करता है तो मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि उन्हें कहीं और नौकरी जरूर मिले. जय हिंद, जय जवान जय किसान.
वहीं जब CISF कर्मी के निलंबन की रिपोर्ट सामने आई तब विशाल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, डुंगना के पक्ष में जो भी लोग हैं, अगर उनसे कहा गया होता कि आपकी मां 100 रुपये में उपलब्ध हो जाती है, तो आप क्या करते?
अगले पोस्ट में विशाल ने लिखा कि जब कंगना से बोला गया था कि वह अपना फोन स्कैनिंग के लिए रख दे तो कंगना ने मना कर दिया क्योकि अब वह एमपी हैं और इस वजह से बहस शुरु हुई थीं.
ये भी देखें: 'Munjya' फिल्म ने रिलीज होते ही OTT के लिए दी हिंट, जानिए कहां और कब रिलीज हो रही फिल्म?