फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने अपने हाल के इंटरव्यू में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और फिल्म मेकर करण जौहर को लेकर तंज कसा है. उन्होंने अपने इंटरव्यू में शाहरुख पर हिंदी सिनेमा को बर्बाद करने का आरोप लगाया है. वे अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं. फिल्म मेकर बॉलीवुड में हो रहे पॉलीटिक्स पर भी खुलकर अपनी बात रखते हैं.
विवेक ने कहा है कि, 'मैं शाहरुख खान का बहुत बड़ा फैन हूं, लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री के बर्बाद करने के लिए मैं उनको जिम्मेदार मानता हूं, मुझे उनकी राजनीति बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है. हिंदी सिनेमा जगत में अब केवल पीआर, प्रचार और ग्लैमर का स्टारडम है, जो कुछ भी नहीं हैं, उसे स्वीकार नहीं किया जाता है. करण जौहर भी इंडस्ट्री के सबसे सफल फिल्ममेकर में से एक हैं, कुछ कुछ होता है मेरी फेवरेट फिल्म है, लेकिन बॉलीवुड में उनकी राजनीति मेरी समझ से परे है.'
विवेक ने आगे कहा है कि, 'मेरा मानना है ये है कि आपने बॉलीवुड में जिस तरह की राजनीति बुनी है, उसका उद्देश्य सिर्फ गलत है. स्टारडम या स्टार सिस्टम को ही आगे बढ़ाना सिर्फ मिस्टर करण के जरिए किया गया है, जिसके मैं व्यक्तिगत तौर पर खिलाफ हूं.'
बता दें कि विवेक की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल साबित हुई थी. फिल्म मेकर जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' सिनेमाघरों में 28 सितंबर को रिलीज करने वाले हैं. बीते स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त पर इस मूवी का टीजर रिलीज किया गया है.
ये भी देखिए: Mona Singh फिल्म 3 Idiots की रिहर्सल से हो गईं थी बोर, Aamir Khan ने कहा था, 'यह एक फिल्म है, TV शो नही'