फिल्ममेकर और डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने अपनी नई अपकमिंग फिल्म का ऐलान कर दिया है. साथ ही डायरेक्टर ने फिल्म के नाम की भी घोषणा कर दी है. विवेक आने वाली फिल्म महाभारत पर आधारित होगी, जिसका नाम 'पर्व: धर्म की एक महाकाव्य कथा' होगा. ये फिल्म एस एल भैरप्पा की किताब 'पर्व' पर आधारित होगी. इसकी घोषणा उन्होंने बेंगलुरु में की.
घोषणा करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकरी भी दी है. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्ममेकर ने एक वीडियो भी शेयर किया है. पोस्टर शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'बड़ी घोषणा, क्या महाभारत इतिहास है या पौराणिक कथा? हम पद्म भूषण डॉ. एस एल भैरप्पा की 'आधुनिक क्लासिक' प्रस्तुत करने के लिए ईश्वर के आभारी हैं. पर्व- धर्म की एक महाकाव्य कथा। यही कारण है कि पर्व को मास्टरपीस ऑफ मास्टरपीस कहा जाता है.'
शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि विवेक अग्निहोत्री और एस एल भैरप्पा कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही यह फिल्म तीन पार्ट्स में होगी, जिस पर काम भी शुरू हो चुका है. विवेक को 'द ताशकंद फाइल्स', 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द वैक्सीन वॉर' जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है.
ये भी देखिए: Priyanka Chopra: मां बनने के बाद एक्ट्रेस हुई एक्ट्रेस अधिक नाजुक, हर रोज इन चैलेंजेज का करती हैं सामना