The Kashmir Files Unreported : निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को लेकर हो रहे विवाद के बीच बड़ा ऐलान किया है. हाल में ही दिए इंटरव्यू में विवेक ने कहा है कि अब मैं 'द कश्मीर फाइल्स' की अगली कड़ी 'द कश्मीर फाइल्स- अनरिपोर्टेड भी बनाऊंगा.
दरअसल, गोवा में आयोजित IFFI 2022 के समारोह में इजराइल के फिल्ममेकर और जूरी अध्यक्ष नदाव लैपिड (Nadav Lapid) ने 'द कश्मीर फाइल्स' को वल्गर और प्रोपेगेंडा फिल्म कहा था. जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. जिसके बाद एक बार फिर लोग दो गुटों में बंट गए. जहां एक तरफ फिल्म के सपोर्ट में लोग हैं, वहीं कुछ सितारें नदाव के इस बयान पर अपनी सहमती भी जता रहे हैं.
Sania Mirza-Shoaib Malik 'divorce': Ayesha Omar ने फैंस को दिया जवाब, कहा-दोस्त के सिवा कुछ भी नहीं
इस पूरे विवाद के बीच विवेक ने अपने इस ऐलान ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. ‘द कश्मीर फाइल्स कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बेस्ड फिल्म है. अब विवेक ने ‘द कश्मीर फाइल्स- अनरिपोर्टेड’ बनाने का ऐलान कर दिया है. हालांकि इस फिल्म को लेकर डायरेक्टर ने ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है.
ये भी देखिए: Raveena Tandon पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में नियमों का उल्लंघन करने का आरोप, एक्ट्रेस के खिलाफ होगी जांच