फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) हाल में ही एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) को आड़े हाथो लिया है. दरअसल, प्रकाश ने विवेक की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की जमकर आलोचना की थी. एक्टर ने फिल्म को बकवास बताते हुए कहा था कि इसे किसने प्रोड्यूस किया है. इंटरनेशनल ज्यूरी उन पर थूकती है, लेकिन वे अब भी बेशर्म हैं. निर्देशक अभी भी कह रहा है कि मुझे ऑस्कर क्यों नहीं मिल रहा? उन्हें भास्कर भी नहीं मिलेगा.
प्रकाश के इस बयान के जवाब में विवेक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'लोगों की एक छोटी सी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने अर्बन नक्सलियों की रातों की नींद इस कदर उड़ा दी है कि एक साल बाद भी उनकी एक पीढ़ी परेशान है, जिसे दर्शक भौंकने वाले कुत्ते कहते हैं. और मिस्टर अंधकार राज, मैं भास्कर कैसे पा सकता हूं, वह सब हमेशा के लिए आपका है.'
ये भी देखिए: Javed Akhtar ने किया खुलासा, 70 के दशक में कई हिट फिल्मों के बाद भी नहीं था सलीम-जावेद के पास कोई काम