बॉलीवुड फिल्म निर्माता और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री(Vivek Agnihotri) एक बार फिर बॉलीवुड फिल्म के गीतकार और लेखक जावेद अख्तर(Javed Akhtar) पर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में 'कारवाका पॉडकास्ट'( Carvaka Podcast) के साथ बातचीत के दौरान विवेक ने जावेद के बारे में बात की और बॉलीवुड में उनके योगदान के लिए उनकी सराहना की. साथ ही उन्होंने, उन्हें 'कम्युनिस्ट'(communist) कहते हुए उन पर अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष भी किया.
विवेक ने कहा कि 'जावेद अख्तर जैसे आदमी ने भी लगान के लिए जो भजन लिखे थे, वे शुद्ध हिंदी में थे. 'मधुबन में राधा', गाने में उर्दू के एक भी शब्द नहीं है, क्योंकि ये पढ़े-लिखे और बुद्धिमान लोग थे जो भारत की जड़ों से बंधे थे. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कम्युनिस्ट हो सकते है, वह राइट विंग के खिलाफ लड़ सकते हैं.'
आगे विवेक ने कहा कि 'जावेद अख्तर के जितने भी हीरो थे, वे सभी या तो एक मजदूर के बेटे थे, एक शिक्षक के बेटे थे और वह डकैत, मिल मालिक या जमींदार से लड़ता था. वह एक भ्रष्ट पुलिस या भ्रष्ट विधायक से लड़ता था. लेकिन हाल के दिनों की किस फिल्म में आप विधायक, सांसद, पुलिस निरीक्षक और आईएएस अधिकारियों को विलन के किरदार में पाएंगे? ऐसा लगता है कि भारत के पास कोई मुद्दा ही नहीं है. एकमात्र मुद्दा यह है कि क्या आप इस व्यक्ति या उस व्यक्ति के साथ सो रहे हैं.'
बात व्रक फ्रंट की करें तो विवेक अग्निहोत्री अपनी अपमिंग फिल्म 'द डेल्ही फाइल्स' का निर्देशन करते नजर आएंगे, जो 1984 के सिख विरोधी दंगों पर आधारित है.
ये भी देखें: Hrithik Roshan ने 'Vikram Vedha' का नया पोस्टर किया शेयर, सोशल मीडिया पर छा गए दोनों एक्टर