फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द ताशकंद फाइल्स' से लोगों के दिलो में जगह बना चुके हैं और अब फैंस की उम्मीदें उनसे काफी बढ़ गई है. हाल में ही ट्विटर पर एक यूजर ने उन्हे खुली चुनौती देते हुए उनसे 'द मणिपुर फाइल्स' (The Manipur Files) बनाने की मैंग कर डाली. बता दें कि हाल में मणिपुर हिंसा में सैंकड़ो लोगों ने अपनी जान गंवाई साथ ही महिलाओं के साथ भी क्रुरता से दुर्व्यवहार किया गया.
दरअसल, ट्विटर पर एक यूजर ने विवेक अग्निहोत्री को टैग करते हुए लिखा, 'अगर आप एक मर्द हैं तो समय बर्बाद न करें और एक फिल्म 'मणिपुर फाइल्स' बनाएं' यूजर के इस ट्वीट का जवाब देते हुए फिल्म मेकर ने भी लिखा, 'मुझ पर इतना भरोसा करने के लिए धन्यवाद. सारी फिल्मों पर मुझसे ही बनवाओगे क्या यार? तुम्हारी 'टीम इंडिया' में कोई 'आदमी' फिल्म मेकर नहीं है क्या?' बात दें कि हाल में ही विपक्षी गठबंधन ने भी अपने गठबंधन का नाम 'इंडिया' रखा है. ट्विटर यूजर के अकाउंट को देखते हुए विवेक ने ऐसे कमेंट के जरिए निशाना साधा है.
आपको बता दें कि पिछले दो महीनों में मणिपुर में जातीय हिंसा शुरू हुई. हिंसा 3 मई को राज्य के चुराचांदपुर शहर में शुरू हुआ, जब कुकी समूहों ने राज्य के मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के प्रस्ताव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया. हिंसा के दौरान समूहों के बीच झड़पें हुईं, जिसमें 150 से अधिक लोगों की जान चली गई और 50,000 से अधिक लोग घायल हो गए.
हाल ही में राज्य से दो महीने से ज्यादा पुराना एक वीडियो वायरल हुआ था जो हिंसा के दौरान का बताया गया है. वायरल वीडियो में दिखाया गया कि राज्य में दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया गया था. इसे लेकर देश भर में आक्रोश देखने को मिला. इस घटना को लेकर विवेक ने एक कविता भी लिखी थी जो खुब वायरल हुआ था.
ये भी देखिए: 'Gadar 2' Motion Poster: बेटे जीते को लेकर भारत- पाकिस्तान बॉर्डर पर भागते दिखें Sunny Deol