फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने साल 2018 में जस्टिस एस. मुरलीधर पर की गई टिप्पणी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में पेश होकर माफी मांगी. अब हाल में ही इस पूरे घटना पर फिल्ममेकर ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि, 'जिस तरह से कुछ पक्षपाती मीडिया और राजनीतिक दल मेरे खिलाफ रिपोर्ट कर रहे है, वह पूरी तरह से गलत है.'
विवेक ने शेयर किए गए नोट में लिखा कि, 'मैंने केवल सोर्स और लेखक का हवाला देते हुए लेख को एक ट्वीट थ्रेड के रूप में पोस्ट किया था.' उन्होंने आगे कहा कि 'वह ऐसा कुछ भी नहीं कहेंगे या लिखेंगे जो निराधार है और जो न्यायपालिका की पवित्रता के खिलाफ जाता है, जो राष्ट्र के स्तंभों में से एक है.'
दरअसल, विवेक अग्निहोत्री ने साल 2018 में जस्टिस मुरलीधर पर भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में एक्टिविस्ट गौतम नवलखा को पक्षपात करके राहत देने का आरोप लगाया था. इस मामले में अग्निहोत्री ने अदालत के सामने पेश होकर बिना शर्त माफी मांगी है.
ये भी देखिए: Jaya Bachchan का पैपराजी को डांटने का बकवास रवैया पसंद है: कोंकणा सेन शर्मा