फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) अपनी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' (The Vaccine War) को लेकर सुर्खियों में है. हाल में ही फिल्ममेकर ने कांग्रेस सासंद शशि थरूर (Shashi Tharoor) पर आरोप लगाए थे कि कोरोना के दौरान संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों ने स्वदेशी टीकों के बजाय विदेशी टीकों को बढ़ावा देने के लिए रिश्वत ली थी. इस दौरान विवेक ने शशि थरूर का भी नाम लिया.
इस आरोप के जवाब में शशि थरूर ने एक्स पर लिखा- यह स्पष्ट रूप से प्रमोशन के लिए एक सस्ता प्रयास है, लेकिन चिंता की बात यह है कि एक बार जब झूठ बार-बार दोहराया जाता है, तो कुछ लोग उस पर विश्वास करना शुरू कर देंगे. मैं कानूनी सलाह ले रहा हूं.
विवेक ने कहा था कि, 'उन्हें 'जवान' जैसी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए लोगों द्वारा पैसे लेने पर कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि यह एक व्यावसायिक लेनदेन है, लेकिन वह निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा देश के सर्वोत्तम हितों के खिलाफ जाने वाली गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए रिश्वत लेने पर अपराध करते हैं.' जब जर्नलिस्ट ने उनसे पूछा कि 'वह किसकी बात कर रहे हैं?', तो फिल्ममेकर ने कहा कि, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री, यह एक संवैधानिक पद है. श्री शशि थरूर, वह संसद सदस्य हैं, यह एक संवैधानिक पद है.' यह पूछे जाने पर कि क्या वह उन पर रिश्वत लेने का आरोप लगा रहे हैं, अग्निहोत्री ने कहा कि, 'वह बस सच कह रहे हैं.'
विवेक की नई फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' उन भारतीय वैज्ञानिकों की कहानी बताती है जिन्होंने कोवैक्सिन COVID-19 वैक्सीन बनाई थी. 'द वैक्सीन वॉर' में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, राइमा सेन, अनुपम खेर, गिरिजा ओक, निवेदिता भट्टाचार्य, सप्तमी गौड़ा और मोहन कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
ये भी देखिए: Katrina Kaif ने बॉलीवुड में पूरे किए 20 साल, Vicky Kaushal ने पत्नी को बताया अपनी प्रेरणा