फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म 'ब्लडी डैडी' (Bloody Daddy) को ओटीटी पर फ्री दिखाए जाने को लेकर सवाल उठाया है. फिल्म जियो सिनेमा पर जियो यूजर्स को फ्री दिखाई जा रही है. विवेक ने इसे बॉलीवुड की असफलता करार दिया.
विवेक ने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा, 'कोई 200 करोड़ की फिल्म फ्री में क्यों दिखाएगा? ये क्या पागल बिजनेस मॉडल है? दुखद खबर यह है कि बॉलीवुड अपनी बर्बादी का जश्न मना रहा है.'
'ब्लडी डैडी' का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. उन्होंने फिल्म को एक बड़े बजट की ओटीटी फिल्म बताया है. फिल्म में विवेक के अलावा रोनित रॉय, संजय कपूर, डायना पेंटी और राजीव खंडेलवाल लिड रोल में हैं. 'ब्लडी डैडी' 2011 की फ्रेंच फिल्म स्लीपलेस नाइट की रीमेक है.
ये भी देखिए: KAJOL ने लिया सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, कहा- 'जिंदगी के मुश्किल दौर...'