फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) अपने हाल के एक ट्वीट में दावा किया कि सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जवान' (Jawan) ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर होगी. फिल्ममेकर इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वे फिल्म का प्रमोशन जोरो- शोरों से कर रहे हैं.
दरअसल, ट्विटर पर एक यूजर ने विवेक को चैलेंज करते हुए लिखा कि, 'अगर हिम्मत है तो शाहरुख से भिड़ें.' जिसका अर्थ था कि विवेक अपनी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' को 'जवान' के साथ रिलीज करें.
विवेक ने इसके जवाब में लिखा कि हम बॉलीवुड गेम में नहीं हैं और 'क्लैश' आदि जैसे शब्द सितारों और मीडिया के लिए हैं. मैं गारंटी दे सकता हूं कि एसआरके की 'जवान' ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर होगी. लेकिन इसे देखने के बाद कृपया एक युद्ध में भारत की सबसे बड़ी जीत के बारे में हमारी छोटी सी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' भी देखें, जिसके बारे में आप कुछ भी नहीं जानते हैं.'
'द वैक्सीन वॉर' कोविड-19 के दौरान तैयार की गई वैक्सीन की स्टोरी को दिखाएगी. फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है. फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
ये भी देखिए: टीवी एक्टर Ruslaan Mumtaz मनाली में बाढ़ के दौरान फंसे, बोले- मनाली से चंडीगढ़ की सड़क हुई खत्म