फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने हालिया बॉलीवुड फिल्मों के कंटेंट पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मिडिल क्लास दर्शक मुश्किल से इन फिल्मों से जुड़ पाते हैं और यही वजह है कि फिल्में लोगों को थिएटर तक लाने में असफल हो रही हैं, हालांकि फिल्म मेकर सुधीर मिश्रा ने इसका कारण दर्शकों का आलसी होना बता दिया.
विवेक ने अपने नए पोडकास्ट में सुधीर मिश्रा के साथ बात करते हुए कहा कि, 'इस इंडस्ट्री ने पूरी तरह से मुझे बायकॉट किया है. मुझे मिडिल क्लास के लोगों से सांत्वना मिली है और जब मैंने घरेलू महिलाओं से बात की तो उन्होंने बताया कि ओवर एक्सपोजर और शारीरिक रवैये के अश्लील प्रदर्शन के साथ काफी समस्याएं हैं.'
विवेक ने करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का उदाहरण देते हुए कहा कि, 'क्या फिल्म में जिस तरह के यूथ को दिखाया गया है, क्या वो सच में देश के यूथ हैं? मैं बिना किसी चिढ़न के कह रहा हूं, लेकिन आपको फिल्मों में दिखाए गए यूथ नहीं मिलेंगे. वहीं जब मैंने दीवार देखी तो मैं तुरंत इससे जुड़ गया था.'
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan की 'Jawan' की रिलीज डेट टली, Atlee की फिल्म 2 जून को नहीं होगी रिलीज