फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने आज यानी 27 अप्रेल को होने वाले 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (Filmfare Awards) का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट के जरिए दी है. बता दें कि फिल्म मेकर की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 में 7 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. उनके इस घोषणा के बाद फिल्म जगत में तहलका मच गया है.
विवेक ने अपने ट्वीट में लिखा, मुझे मीडिया से पता चला कि 'द कश्मीर फाइल्स' को 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए 7 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. लेकिन मैं विनम्रतापूर्वक इन अनैतिक और एंटी फिल्म अवॉर्ड का हिस्सा बनने से इनकार करता हूं.'
फिल्म मेकर ने आगे इसका कारण बताते हुए लिखा, 'फिल्मफेयर के मुताबिक स्टार्स के अलावा किसी का कोई चेहरा नहीं है. कोई भी मायने नहीं रखता है. इसलिए फिल्मफेयर की चापलूस और अनैतिक दुनिया में संजय भंसाली या सूरज बड़जात्या जैसे मास्टर निर्देशकों का कोई चेहरा नहीं है. ऐसा नहीं है कि एक फिल्म मेकर की गरिमा फिल्मफेयर पुरस्कारों से आती है लेकिन इस अपमानजनक व्यवस्था को समाप्त होना चाहिए.'
ये भी देखिए: Malayalam एक्टर Mamukkoya का राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार, अंतिम दर्शन के लिए उमड़े फैंस