फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने हाल में ही एक पत्रकार के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत शंकर मिश्रा ने कथित तौर पर अपनी पैंट की जिप खोली और बिजनेस क्लास में बैठी एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब किया था, जिसे लेकर पत्रकार ने ट्वीट किया था. हालांकि शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है.
पत्रकार के इस ट्वीट को विवेक ने रीट्वीट करते हुए लिखा कि, 'कानून सबके लिए समान है. चाहे वह आरफा हो या राजदीप. यह मीडिया है, जो भेदभाव करती है. मुझे यकीन है कि अगर ये कोई खान होते तो आप उन्हें विक्टिम कहते.
पत्रकार ने ट्वीट में लिखा था कि नशे में धुत कारोबारी शेखर मिश्रा फ्लाइट में सह यात्री पर पेशाब करता मिला. उसका नाम खान होता तो क्या होता? अंदाजा लगाइए कि प्राइम टाइम और सोशल मीडिया पर आक्रोश कौन दिखा रहा होता? मिश्रा हो या खान, कानून सबके लिए एक जैसा होना चाहिए.
ये भी देखिए: Yami Gautam को मिली पत्रकारों से तारीफ, एक्ट्रेस ने कहा-ये पहले लिखना चाहिए था