डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashok Pandit ) के यह कहने पर रिएक्शन दिया है कि, 'अगर 'द कश्मीर फाइल्स पर हमला गलत था, तो पठान पर भी यही बात लागू होती है'. बीते सोमवार को ट्विटर पर अशोक ने यह भी कहा कि, 'अगर विवेक को ट्रोल करना सही था तो 'पठान के खिलाफ ट्रोलिंग और बेवकूफी भरी टिप्पणियां अपने आप वैध हो जाती हैं'.
अब इस पर विवेक ने अशोक के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए 'ह्म्म्म्म' लिखा जिसका साफ़ मतलब है की विवेक, अशोक की बातों से सहमत हैं. सिर्फ इतना ही नहीं अशोक ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'कुछ मौकों पर हम चुप थे क्योंकि यह एजेंडें के अनुकूल है, लेकिन इससे हमारे दुश्मनों को मजबूती मिलती है.
ये भी देखें : Sussanne Khan ने रोमांटिक अंदाज में बॉयफ्रेंड को किया विश, Hrithik Roshan ने किया रिएक्ट
'मैं 'उड़ता पंजाब' और 'पद्मावत' जैसी फिल्मों के लिए भी खड़ा रहा जब कट्टरपंथियों ने इनका विरोध किया था लेकिन इंडस्ट्री की तरफ से कोई समर्थन नहीं मिला था.' हाल ही में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म 'पठान' अपने नए गाने 'बेशरम रंग' को लेकर विवादों में आ गई. फिल्म के पहले ट्रैक में एक्ट्रेस के भगवा रंग की बिकिनी पहनने पर कई राजनेताओं ने आपत्ति जताई थी.