Vivek Agnihotri's reaction on Nadav Lapid: साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर विवाद छिड़ गया है. अनुपम खेर और अशोक पंडित के बाद अब फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करके फिल्ममेकर और जूरी हेड नदाव लैपिड (Nadav Lapid) के बयान पर रिएक्ट किया है.
विवेक ने इजरायली फिल्ममेकर पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया. जिसमें निर्देशक ने लिखा, 'सच सबसे ज्यादा खतरनाक चीज होती है. ये लोगों से झूठ बुलवा सकता है.'
गोवा में आयोजित हुए 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में जूरी हेड और इजराइली फिल्ममेकर नदाव लैपिड ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को 'वल्गर प्रोपेगेंडा' कहा.
इससे पहले फिल्म के लीड एक्टर अनुपम खेर ने उनके इस बयान को प्री-प्लानिंग बताया. समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा कि 'हम इसका माकूल जवाब देंगे. प्रलय सही है तो कश्मीरी पंडितों का पलायन भी सही है. यह पूर्व नियोजित लगता है क्योंकि इसके तुरंत बाद टूलकिट गैंग एक्टिव हो गया. उनके लिए इस तरह का बयान देना शर्मनाक है. यहूदियों ने होलोकास्ट को झेला है और वह उसी समुदाय से आते हैं. उनके इस तरह के बयान से उन लोगों को भी पीड़ा हुई है जो कई साल पहले इस त्रासदी के शिकार हुए हैं. ईश्वर उन्हें अक्ल दें ताकि वह हजारों लोगों के दर्द का इस्तेमाल कर मंच पर अपने एजेंडे को आगे न बढ़ाएं.'
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी. ये साल 2022 की सबसे सफल फिल्मों में से एक है. विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 1990 में कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों की हत्या और पलायन के इर्द-गिर्द घूमती है.अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी लीड रोल में हैं.
ये भी देखें: The Kashmir Files: IFFI जूरी हेड के बयान पर इजराइल के राजदूत ने जताई नाराजगी, 'आपके बयान से आती है शर्म'