फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की सबसे चर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. फिल्म को प्रतिष्ठित फिल्म समारोह ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. 'द कश्मीर फाइल्स' ऑस्कर 2023 के लिए भारत की 5 शॉर्टलिस्ट फिल्मों में से एक है.
साथ ही फिल्म की स्टारकास्ट पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और अनुपम खेर सभी को बेस्ट एक्टर्स कैटेगिरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है.
विवेक ने फिल्म से जुड़े सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है. विवेक ने लिखा कि, 'द कश्मीर फाइल्स' को ऑस्कर 2023 की पहली लिस्ट में शॉर्टलिस्ट किया गया है. यह भारत की 5 फिल्मों में से एक है. मैं उन सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. भारतीय सिनेमा के लिए एक महान साल.
Kartik Aaryan बने 'Shehzada' के निर्माता, गाने की शूटिंग के बाद आइस थेरेपी लेते दिखें
फिल्म 11 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म पर काफी विवाद हुआ था. राजनेताओं ने भी फिल्म पर निशाना साधा था और इसे प्रोपेगेंडा फिल्म करार दिया था. फिल्म 1990 में कश्मीर पंडितों के साथ हुए जुल्म और उनके पलायन के कहानी को दिखाती है.
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई करते हुए वर्ल्डवाइड मार्केट में 341 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही फिल्म 2022 की सेकेंड हाईएस्ट ग्रॉसर हिंदी फिल्म है.
ये भी देखिए: Hrithik Roshan इस साल करने जा रहे अपनी गर्लफ्रेंड Saba Azad से शादी? तेज हो रही सीक्रेट वेडिंग की चर्चा