फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' (The Vaccine War) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. फिल्म की दमदार स्क्रिप्ट को जल्द ही ऑस्कर लाइब्रेरी के एकेडमी कलेक्शन में स्थायी रुप से शामिल कर लिया जाएगा. फिल्ममेकर ने अपने पास आए एक ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर कर ये जानकारी अपने फैंस को दी है.
स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए फिल्ममेकर ने लिखा- मुझे गर्व है कि 'द वैक्सीन वॉर' की स्क्रिप्ट को ऑस्कर की लाइब्रेरी द्वारा एकेडमी कलेक्शन में आमंत्रित और स्वीकार किया गया है. मुझे ख़ुशी है कि सैकड़ों सालों तक, अधिक से अधिक गंभीर लोग भारतीय सुपरहीरो की इस महान कहानी को पढ़ेंगे.'
शेयर किए गए ईमेल में लिखा है- 'हम यहां एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की लाइब्रेरी में स्थायी कोर संग्रह के लिए पटकथा 'द वैक्सीन वॉर' की एक कॉपी प्राप्त करने में रुचि रखते हैं. कलेक्शन्स में हमारा मुख्य कलेक्शन केवल हमारे ऑडियो में अध्ययन के लिए उपलब्ध कराया जाता है. स्क्रिप्ट कभी भी भवन से प्रसारित नहीं होती हैं और किसी भी प्रकार की प्रतिलिपि बनाना सख्त वर्जित है.'
ईमेल में आगे लिखा है- 'क्या आप संग्रह के लिए शूटिंग स्क्रिप्ट की एक पीडीएफ प्रदान करने में सक्षम हो सकते हैं? हम ऐसी फाइलों को केवल हमारे पढ़ने के कमरे में, हमारे फ़ायरवॉल के पीछे डिजिटल रूप से रखेंगे.'
आपको बता दें कि 'द वैक्सीन वॉर' 7 सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिल पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन कोरोना काल में साइंटिस्ट की इस शानदार मेहनत वाली कहानी को सात समंदर पार भी पसंद किया जा रहा है. फइल्म की कहानी इंडिया कांट डू से इंडिया कैन डू तक की है.
'द वैक्सीन वॉर' में नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा, पल्लवी जोशी और राइमा सेन मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में अनुपम खेर, निवेदिता भट्टाचार्य और मोहन कपूर की भी अहम भूमिका है. यह फिल्म उन भारतीय वैज्ञानिकों की जीत के बारे में है, जिन्होंने सीओवीआईडी -19 के खिलाफ लड़ाई लड़ी और वायरस के खिलाफ एक वैक्सीन बनाया.
ये भी देखिए: 'Chandu Champion' से Kartik Aaryan का वार लुक आया सामने, दिल दहला देगा 8 मिनट लंबा सिंगल शॉट सीन