डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के सुपरहिट साबित होने के बाद से पूरे बॉलीवुड में छाए हुए हैं. उनके आलावा एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भी फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) के बाद खूब सुर्खियां बटोर रहें हैं. विवेक ने अपने इंस्टा अकॉउंट पर कार्तिक के साथ एक तस्वीर शेयर की.
डायरेक्टर ने विवेक अग्निहोत्री लिखा, 'छोटा शहर, मध्यम वर्ग और ग्वालियर के बाहरी लोग, जिन्होंने 'अपने दम पर' मुकाम बनाया हैं'. अगर आप एक युवा भारतीय हैं, तो एक डाउन-टू-अर्थ और असाधारण रूप से प्रतिभाशाली कार्तिक से प्रेरित हो'
तस्वीर में विवेक और कार्तिक मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले अनुपमखेर ने भी कार्तिक के साथ सेल्फी शेयर कर दोनों को सुपरस्टार बताया था. अनुपमखेर और विवेक की साथ कार्तिक की तस्वीरों को देख कर फैंस कयास लगा रहे हैं कि जल्द ही किसी बड़े प्रोजेक्ट का ऐलान हो सकता है.
अब दोनों को साथ देखकर फैंस खूब पसंद कर रहें हैं . एक यूज़र्स ने कमेंट्स करते हुए लिखा, 'विवेक सर, अगली फिल्म में कार्तिक को कास्ट करें'. दूसरे यूज़र्स ने लिखा, 'एक फ्रेम में दो ब्लॉकबस्टर सुपरस्टार'.
ये भी देखें : Mira Rajput ने बेटी के बर्थडे पर याद किया अपनी प्रेग्नेंसी का वो दिन, शेयर की डिलेवरी से पहले की फोटो
बात करें वर्क फ्रंट की तो कार्तिक आर्यन ने कियारा आडवाणी के साथ फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' की तैयारी शुरू कर दी है. इसके अलवा कार्तिक आर्यन के पास 'फ्रेडी', 'शहजादा' और कबीर खान की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म भी है, जिसमें वह स्ट्रीट फाइट करते करते दिखेंगे.