फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने 'आदिपुरुष' (Adipurush) को लेकर हुए विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. हाल के इंटरव्यू में एक्टर ने फिल्म और कास्टिंग को लेकर कई बातें कही है. बता दें कि फिल्म के डायलॉग को लेकर लोगों ने खूब आपत्ती जताई थी और ये मामला कोर्ट तक भी पहुंच गया था. फिल्म मेकर फिल्म ने बताया कि महाभारत, भगवद गीता और रामायण पर फिल्म बनाना खेल नहीं है. इसके लिए इस पर विश्वास और रिसर्च जरुरी है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए विवेक ने कहा कि, 'जब आप कुछ ऐसा बनाते हैं जिस पर आप विश्वास नहीं करते हैं, सिर्फ इसलिए कि आजकल ये चल रहा है तो आप निश्चित रूप से गलत साबित हो जाएंगे. जब आप आस्था की कहानियां पर फिल्म बनाना चाहते है तो आपको खुद पर पूरी तरह दृढ़ विश्वास होनी चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य से भारत में कोई भी ऐसा नहीं करता है.'
कास्टिंग के बारे में बात करते हुए फिल्म मेकर ने कहा कि, 'अगर कोई स्क्रीन पर आता है और कहता है कि मैं भगवान हूं तो यह आपको भगवान नहीं बनाता है. अगर आपको हर रात शराब के नशे में धुत होकर घर आ रहे हो तो आप अगले दिन ये नहीं कह सकते हो कि मैं भगवान हूं, मेरा विश्वास करो. कोई भी इस पर विश्वास नहीं करेगा. लोग बेवकूफ नहीं हैं.'
विवेक अग्निहोत्री की मच अवेटेड फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' 15 अगस्त 2023 को 11 भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में नाना पाटेकर, अनुपम खेर, राइमा सेन और सप्तमी गौड़ा हैं. 'द वैक्सीन वॉर' की कहानी भारतीय जैव-वैज्ञानिकों और उनके अभूतपूर्व स्वदेशी टीकों की खोज के इर्द-गिर्द घूमता है.
ये भी देखिए: Made In Heaven 2 Poster: मेड इन हेवन 2 वेब सीरीज का इंतजार हुआ खत्म, रिलीज डेट आई सामने