फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के हाल के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए असहमती जताई है. विवेक ने अनुराग पर कटाक्ष करते हुए उन्हें बॉलीवुड का एकमात्र मिलॉर्ड भी बताया है.
विवेक ने एक न्यूज आर्टिकल में छपे अनुराग कश्यप के बयान का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए मंगलवार शाम को ट्वीट किया कि, 'मैं बॉलीवुड के इकलौते मिलॉर्ड के विचारों से पूरी तरह असहमत हूं. क्या आप सहमत हैं?' शेयर किए गए न्यूज आर्टिकल की हेडिंग में लिखा है कि, 'कंतारा और पुष्पा जैसी फिल्में इंडस्ट्री को नष्ट कर रही हैं: अनुराग कश्यप.'
अनुराग कश्यप ने गलाटा प्लस के राउंड टेबल इंटरव्यू में बात करते हुए डायरेक्टर ने पैन-इंडिया लेवल पर सफल हो रही फिल्में और उसके दुष्परिणामों पर बात की. अनुराग ने कहा कि 'सैराट' जैसी फिल्मों ने मराठी सिनेमा को बर्बाद कर दिया है. मेरा मतलब है सैराट की सफलता ने. उससे लोगों को ये पता चला गया कि बहुत सारा पैसा कमाया जा सकता है.
अनुराग ने आगे कहा कि, 'कांतारा' या 'पुष्पा' जैसी फिल्में आपको ये हिम्मत देती हैं कि आप अपनी कहानी कह सकें. मगर KGF 2 जैसी बड़ी सक्सेस की देखा-देखी, आप उस लेवल का प्रोजेक्ट सेट-अप करने की कोशिश करते हैं, तो वो डिज़ास्टर की ओर पहला कदम होता है. बॉलीवुड ने यही करने के चक्कर में खुद को बर्बाद कर लिया.'
ये भी देखिए: IMDb की पॉपूलर वेब सीरीज 2022 की लिस्ट में 'Panchayat' टॉप पर, 'Delhi Crime'- 'Rocket Boys' भी लिस्ट में