Vivek Mashru: टीवी शो CID तो सबको याद ही होगा. इस शो में हर स्टार्स को लोग उनके किरदार से आज भी याद करते है. तो अब आपको बता दें कि इस फेमस शो में इंस्पेक्टर विवेक (Inspector Vivek) का किरदार निभाने वाले एक्टर विवेक मशरू (Vivek Mashru) के बारे मे एक अपडेट ने सभी को चौंका दिया है. दरअसल एक ट्विटर यूजर ने बताया कि अब विवेक ने एक्टिंग छोड़ दी है. यूजर ने कहा कि विवेक इन दिनों मेरे भाई के कॉलेज में प्रोफेसर है.
विवेक की फोटो वायरल होने के बाद लोग ये जानने की कोशिक कर रहे हैं कि आखिरकार विवेक है कहां और क्या कर रहे है. तो बता दें कि विवेक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ दी है. वो बेंगलुरु में फैमिली के साथ अच्छे पल बिता रहे हैं.
विवेक बेंगलुरु की यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है, उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, विवेक CMR यूनिवर्सिटी में डिपार्टमेंट ऑफ कॉमन कोर करिकुलम के डायरेक्टर हैं.
विवेक की लुक भी काफी बदल गया है लेकिन अभी भी उनकी पर्सनालिटी एक्टर जैसी है. विवेक ने 'CID' के अलावा 'फाइट क्लब-मेंबर्स ओनली', 'अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो' , 'मॉर्निंग रागा' जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके हैं. लेकिन पहचान CID से पाई है.
ये भी देखें: Ram Charan With Daughter: राम चरण की बेटी की दिखी एक झलक, कपल बेटी को घर ले जाते आया नजर