Vivek Oberoi And Rishi Sunak: सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के बाद अब एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) भी यूके (UK) के पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) से मिलने पहुंचे. लंदन में विवेक यूके इंडिया वीक के सम्मान में यूके के पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के रिसेप्शन में शामिल हुए. यह कार्यक्रम पीएम के आधिकारिक आवास और कार्यालय 10 डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित किया गया था.
विवेक ने 30 जून को सोशल मीडिया पर पीएम ऋषि सुनक के साथ एक फोटो शेयर की है और अपने अनुभव के बारे में लिखा. उन्होंने कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी को सम्मानित करने के लिए भी ऋषि सुनक का आभार व्यक्त किया.
फोटो शेयर करते हुए विवेक ने लिखा, 'थैंक्यू प्राइम मिनिस्टर ऋषि सुनक. आपने 10 डाउनिंग स्ट्रीट में बहुत ही अच्छे से स्वागत किया है. आप, आपका परिवार और पूरी टीम बहुत ही अच्छे मेजबान हो. आपने भारत और इंडिया के रिश्ते को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की है.
आपने दो देशों के बीच हमें एक पुल बताया है जो कि बहुत बड़ी बात है. जब आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहते हुए प्राइम मिनिस्टर मोदी जी कहते हैं तो यह हमारे दिल को छू लेता है क्योंकि आप भारतीय संस्कार दर्शाते हो. मुझे पूरा विश्वास है कि सभी भारतीय और भारतीय मूल के लोग इस बात से खुश होंगे. मैं अक्षत मूर्ति और सुधा मूर्ति जी का भी विशेष आभार व्यक्त करता हूं. वह लोग सुपरस्टार है'.
सोनम कपूर 28 जून को रिसेप्शन में शामिल हुईं. उन्होंने ग्रीन कलर की फ्लोरल साड़ी पहन रखी थी और व्हाइट ओवरकोट पहन रखा था. उनकी बहन रिया कपूर ने उन्हें स्टाइल किया था. इंडिया यूके वीक 2023 के चलते एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया गया है. यह 26 से 30 जून को लंदन में हुआ है.
ये भी देखें: Shah Rukh Khan स्टारर 'Jawan' के म्यूजिक राइट्स मेकर्स ने भारी रकम में बेचें, इतने रुपये की हुई कमाई