कुछ महीने पहले वह रोहित शेट्टी की कॉप सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आए एक्टर विवेक ओबेरॉय ने उसके बाद से कोई फिल्म साइन नहीं की है. विवेक ने फिल्मों में काम करने के साथ ही बिजनेस भी करना शुरू कर दिया.
अब एक्टर ने एक सफल फिल्मी करियर के बावजूद अपनी बिजनेस जर्नी के बारे में खुलासा किया है. इंडिया न्यूज के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में विवेक ने खुलासा किया कि बॉलीवुड में लॉबिंग के कारण उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलना बंद हो गए.
एक्टर बोले, 'मैं पिछले कुछ समय से कई अन्य बिजनेस कर रहा हूं. मेरी जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया, जब मेरी फिल्में हिट हुईं, एक्टिंग की तारीफ हुई, फिर भी अन्य कारणों से यदि आपको कोई रोल नहीं मिल रहा है, और जब आप सिस्टम और लॉबी का शिकार बन जाते हैं, तो आपके पास केवल दो ऑप्शन बचते हैं. तब या तो आप हताश हो जाते हैं या फिर इसे एक चुनौती के रूप में लेते हैं और अपनी किस्मत खुद लिखते हैं. मैंने बाद वाला रास्ता चुना और फिर कई बिजनेस शुरू किए.'
ऐश्वर्या राय के साथ रिलेशनशिप में होने के लेकर सलमान खान से झगड़े होने के बाद विवेक ओबेरॉय के करियर में गिरावट आई थी. 2003 में विवेक ने न सिर्फ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सलमान पर ऐश्वर्या को धमकाने और पीटने के आरोप लगाए थे, बल्कि यह भी दावा किया था कि सलमान ने उन्हें भी धमकी दी है। कहा जाता है कि उसके बाद से विवेक ओबेरॉय के फिल्मी करियर पर ब्रेक लग गया.
ये भी देखें: Anant Ambani संग शादी के पहले Radhika के घर हुई ये रस्म, जाह्नवी कपूर पहुंची ब्वॉयफ्रेंड के साथ