दिल टूटने के बाद एक्टर विवेक ओबेरॉय बिल्कुल भी शादी करने के मूड में नहीं थे, लेकिन इटली के फ्लोरेंस में एक शाम पत्नी प्रियंका अल्वा हुई एक मुलाकात ने सबकुछ बदल दिया. एक्टर अपनी मां के बहुत जिद्द पर बस प्रियंका से मिलने गए थे, लेकिन जब वहां कैफे में उन्होंने प्रियंका की सादगी और कॉन्फिडेंस को देखा तो वो उनपर फिदा हो गए. उस वक्त प्रियंका अपने परिवार के साथ इटली के फ्लोरेंस में छुट्टियां मना रही थीं.
प्रियंका के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए विवेक ने कहा, 'मैं एक कैफे में था और मैंने देखा कि यह लड़की मेरी ओर आ रही है. पहली चीज़ जो मैंने नोटिस की, वह यह थी कि उसने फ्लैट चप्पल, साधारण लिनेन पैंट, साधारण टॉप पहना हुआ था, उसके ढीले बंधे हुए थे और कोई मेकअप नहीं था. वह बस मेरे सामने आकर बैठ गई और बोली, 'हाय, माफ करना, मैं 10 मिनट लेट हो गई.'
इसके बाद दोनों बिना समय का एहसास किए घंटों बातें करते रहे. इस दौरान विवेक की भारत आने की फ्लाइट भी छूट गई. विवेक, प्रियंका से इतना इंप्रेस हो गए कि वह उन्हें होटल तक छोड़ने गए और उनके पूरे परिवार से भी मिले और इन सबके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए. दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिलती है.
विवेक ओबेरॉय और प्रियंका अल्वा की शादी 29 अक्टूबर, 2010 को हुई थी. इनको एक बेटी और एक बेटा है. एक्टर कर्नाटक के पूर्व मंत्री जीवाराज अल्वा के दामाद हैं. प्रियंका अल्वा कर्नाटक के पूर्व मंत्री दिवंगत जीवराज अल्वा की बेटी हैं और विवेक के लिए प्रियंका को उनके परिवार ने ही चुना है.
बात वर्क फ्रंट की करें तो विवेक ओबेरॉय को आखिरी बार रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी के साथ देखा गया. सीरीज में एक्टर के एक्शन अवतार को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
ये भी देखिए: भोजपुरी एक्ट्रेस आंचल तिवारी और सिमरन की भयानक सड़क हादसे में मौत, सिंगर छोटू पांडे की भी गई जान