एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने हाल के दिए अपने एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री और अपने करियर को लेकर बहुत से खुलासे किए हैं. एक्टर ने बताया कि हिंदुस्तान में एक चीज आपको बिल्कुल फ्री मिलती है वो है सलाह. विवेक ओबेरॉय ने ये भी बताया कि 2007 में उन्होंने शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी सुपरहिट फिल्म दी. फिल्म में अच्छा काम करने के बावजूद वो 18 महीनों तक खाली बैठे रहे.
विवेक ने कहा कि, 'पहले अगर आप 10-15 लोगों को कंट्रोल कर सकते थे तो आप बॉलीवुड मीडिया को भी कंट्रोल कर सकते थे. दुर्भाग्य से बॉलीवुड के पांच-दस लोगों ने मीडिया के उन 10-15 लोगों को कंट्रोल किया. इसके बाद उन्होंने वही सच दिखाया, जो वो चाहते थे. लोगों ने जो देखा, उसे उन्होंने धारणा बना ली. धारणा सच से ज्यादा मजबूत होती है.'
विवेक ने बताया कि उनकी प्रतिभा को कुचलने की कोशिश करने वाली लॉबी अब टूट रही है. उन्होंने कहा कि यह टूट रहा है. देखिए सुशांत सिंह राजपूत किस दौर से गुजरे हैं या इतने सारे बच्चे किस दौर से गुजरते हैं, इतनी प्रतिभा कुचल जाती है. हमारी गलती है कि हमने उन्हें उस तरह की ताकत दी है.
विवेक ने एक समय सुसाइड करने सोचा था
विवेक ने बताया कि आसपास की नेगेटिविटी से वह परेशान हो गए थे. विवेक ने अपनी वाइफ का नाम लेते हुए कहा- उस दौरान प्रियंका ने मेरी लाइफ में काफी अहम रहीं. सबकुछ खत्म करने का मतलब काफी गहरा है और इसलिए वह उस दर्द को फील कर सकते हैं ,जिससे सुशांत सिंह राजपूत या इस तरह के बाकी कलाकार गुजर चुके हैं.
ऐश्वर्या राय पर किए सवाल से बचते दिखें विवेक
विवेक से जब ऐश्वर्या राय को लेकर सवाल किया गया तो एक्टर ने बचते हुए कहा कि 'ऐसा नहीं है कि मैं इस बारे में बात करने जा रहा हूं क्योंकि ये सब खत्म हो चुका है.' विवेक ने युवाओं को राय देते हुए कहा कि 'आप लोग बस अपने काम पर पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ काम कीजिए, फिर आप देखेंगे कि अगर कोई भी आपको नुकसान पहुंचाना चाहता है तो आपको कभी भी कोई लॉस नहीं दे सकेगा.
बात वर्कफ्रंट की करें तो विवेक को हाल ही में सुनील शेट्टी के साथ 'धारावी बैंक' में दिखा गया था, जिसमें उनके रोल को खूब पसंद किया गया.
ये भी देखें: Besharam Rang Controversy: मंत्री के बयान पर 'Bahubali' के निर्माता ने प्रतिक्रिया देकर जताई नाराजगी