एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) कभी बॉलिवुड सुपरस्टार में शुमार होने लगे थे और फिर एक वक्त आया कि जब एक्टर के पास कोई काम नहीं था. हाल के कुछ सालों में एक्टर ने एक बार फिर कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्मों से अपने एक्टिंग का जादू बिखेरा है. हाल में ही दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि बॉलिवुड का एक डार्क साइड भी है, जहां डराने-धमकाने और पैरवी करने का चलन है.
विवेक ने सलमान खान (Salman Khan) के खिलाफ 1 अप्रैल 2003 को दिए अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस को याद करते हुए हिंदुस्तान टाइम्स से कहा कि, 'मुझे खुशी है कि मैं इस तरह की चिजों से बाहर निकल गया. मैं एक तरह की आग्निपरीक्षा से ऊपर आया और बच गया, लेकिन हर कोई इतना भाग्यशाली नहीं होता है.'
विवेक ने आगे कहा कि 'आखिरकार, मैं बहुत सी चीजों से गुजरा. बहुत सारे लॉबी, बहुत सारी दमनकारी कहानियां, प्रियंका चोपड़ा भी इसी ओर इशारा कर रही हैं. आप इंडस्ट्री को परिवार कहते हैं, तो परिवार को एक-दूसरे के लिए होना चाहिए. उन दिनों में जब मैंने इसके खिलाफ आवाज उठाई थी, तो हर शुभचिंतक मुझे फोन कर कहता था कि इसके बारे में बात मत करो.
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि सुशांत को कभी भी अपनी जान नहीं गंवानी चाहिए थी चाहे कुछ भी हो जाए. यह बहुत दुखद था. क्या टैलेंडेट लड़का था!
बता दें कि विवेक ने 1 अप्रैल 2003 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी जिसमें उन्होंने दावा किया था कि सलमान खान ने उन्हें फोन कॉल पर धमकी दी थी. विवेक उस समय कथित तौर पर सुपरस्टार की पूर्व गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ रिलेशन में थे.
ये भी देखिए: Ayan Mukerji ने पोस्ट शेयर कर बताया कब रिलीज होगा 'Brahmastra' का दूसरा और तीसरा पार्ट, ये है योजना