सेना दिवस के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता विवेक आनंद ओबेरॉय (Vivek Oberoi)ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी शॉर्ट फिल्म 'वर्सेज ऑफ वॉर' का एक टीजर शेयर किया है. ये फिल्म गणतंत्र दिवस पर यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी.
ये भी देखें:Shah Rukh Khan पैन इंडिया ड्रामा का होंगे हिस्सा ?, साउथ के इस डायरेक्टर के साथ करेंगे काम!
विवेक इस फिल्म में एक भारतीय सैनिक की भूमिका निभाते नजर आएंगे. वहीं रोहित रॉय एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं. रोहित रॉय और विवेक ओबेरॉय 15 साल बाद फिर से साथ नजर आएंगे. दोनों को साल 2007 में आई फिल्म 'शूटआउट एट लोखंडवाला' में देखा गया था. एफएनपी मीडिया के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो रही शॉर्ट फिल्म का निर्देशन प्रसाद कदम ने किया है.