बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने हाल ही में फिल्म 'साथिया' (Saathiya) की शूटिंग के दौरान हुई कठिनाइयों के बारे में बताया. ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बात करते हुए, विवेक ने कहा कि उन्हें कई लोगों ने फिल्म 'साथिया' न करने के लिए कहा था क्योंकि उन्होंने अपनी शुरुआत एक्शन हीरो फिल्म 'कंपनी' से की थी.
विवेक ने ये भी बतया कि उनके मेंटोर निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने भी उन्हें रोमांटिक फिल्म न करने की सलाह दी थी. 'साथिया' की शूटिंग के अनुभव को याद करते हुए विवेक ने कहा कि फिल्म का बजट बहुत कम था और वह रेलवे स्टेशनों पर शूटिंग कर रहे थें. विवेक के पास कोई वैनिटी वैन नहीं थी इसलिए वह रेलवे स्टेशन के बैंच पर सोते थें.
सिर्फ इतना ही है विवेक 18-20 घंटे शूटिंग करते थें और रेस्तरां के टॉयलेट में कपड़ें बदलते थें. बता दें साल 2002 में विवेक और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म 'साथिया' रिलीज हुई थी.
ये भी देखें - Pankaj Udhas Passes Away: मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन, लंबे वक्त से चल रहे थे बीमार