National Film Awards 2023 Ceremony : 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार को आयोजन 17 अक्टूबर को दिल्ली में किया गया. एक्ट्रेस वहीदा रहमान को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. एक्ट्रेस को सभी ने स्टैंडिंग ओवेशन के साथ सम्मान दिया गया. वो इस दौरान इमोशल दिखाई दी.
इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने फिल्मों के सफर के बारे में बात की. दिग्गज एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री को अपना अवॉर्ड समर्पित किया और कहा - 'कि कोई भी एक अकेला इंसान फिल्म नहीं बना सकता'
वहीदा रहमान ने कहा, 'सभी का बहुत धन्यावाद. आज जिस मुकाम पर मैं खड़ी हूं वो मेरी प्यारी इंडस्ट्री की वजह से है. मुझे सभी का बहुत सहारा मिला. सभी ने बहुत साथ दिया. मैं ये अवॉर्ड फिल्म इंडस्ट्री के सारे डिपार्टमेंट के साथ शेयर करना चाहती हूं. उन्होंने मुझे पहले दिन से बहुत सपोर्ट दिया. कोई भी एक इंसान पूरी पिक्चर नहीं बना सकता है. सभी को सभी की जरुरत होती है.'
ये भी देखे: Bigg Boss 17 : Mannara Chopra बना रही हैं सबके दिल में जगह, इस कपल ने दिखाया पहले दिन अपना नफरती एंगल