साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर यशराज स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं. उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां से उनकी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहा है. इस दौरान एक्टर कैजुअल लुक में नजर आए. एक्टर यहां 10 दिनों तक शूटिंग में बिजी रहेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, शूटिंग के मुंबई शेड्यूल में एक्टर को ऋतिक रोशन कुछ रोमांचक एक्शन सीन्स की शूटिंग करनी है. ऋतिक पहले से ही यहां फिल्म की शूटिंग में लगे हैं. कहा जा रहा है कि ऋतिक सुपर जासूस कबीर की अपनी भूमिका को फिर से निभाते नजर आएंगे.
इस मच अवेटेड फिल्म की शूटिंग इन दिनों यशराज फिल्म्स स्टूडियोज में काफी तेजी से चल रही है. 'वॉर 2' को आयान मुखर्जी निर्देशित कर रहे हैं. ये पहली बार है, जब आयान यशराज फिल्म्स के साथ काम कर रहे हैं. आयान पहले ही ब्लॉकबस्टर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को डायरेक्ट कर चुके हैं.
बता दें कि 'वॉर 2' यशराज स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें शाहरुख खान की 'पठान' और सलमान खान की 'टाइगर' भी शामिल हैं. ऋतिक रोशन आखिरी बार दीपिका पादुकोण के साथ 'फाइटर' में नजर आए थे. वहीं 'वॉर 2' में कियारा आडवाणी भी होंगी. ये फिल्म इस साल अगस्त में रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Nora Fatehi ने फेमिनिज्म पर रखी अपनी राय, कहा - मुझे फेमिनिज्म जैसी सोच की जरूरत नहीं है