ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) काफी सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इशारों-इशारों में ऋषभ को लेकर बात कही. जिसके बाद से दोनों के बीच काफी मन मुटाव चल रहा है.
दरअसल उर्वशी रौतेला ने अपने इंटरव्यू में कहा था, जब मैं होटल में आराम कर रही थी, उस वक्त मिस्टर आरपी वहां आए और वो लॉबी में मेरा इंतजार कर रहे थे. उन्होंने 16-17 बार मुझे कॉल किया लेकिन मुझे पता ही नहीं चला. अब आरपी नाम को लोगों ने ऋषभ पंत से जोड़ लिया.
अब आपको बताते हैं कि ऋषभ ने कहा क्या था कि ये विवाद शुरू हुआ- उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि- अजीब है कि कुछ लोग पॉपुलैरिटी और खबरों में आने के लिए कैसे इंटरव्यू में झूठ बोलते हैं. इस पोस्ट के साथ हैशटैग में ऋषभ ने लिखा, 'मेरा पीछा छोड़ो बहन' और 'झूठ की भी लिमिट होती है' हालांकि बाद में ऋषभ ने यह पोस्ट डिलीट कर दी थी.
इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, छोटे भाई को क्रिकेट खेलना चाहिए और चुप रहने वाली लड़की का फायदा नहीं उठाना चाहिए. अब ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. बता दें उर्वशी और ऋषभ कथित तौर पर एक दूसरे को डेट कर रहे थे.
ये भी देखे: 'Brahmastra': फिल्म से लीक हुआ Shah Rukh Khan का लुक, फोटो और वीडियो वायरल