अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपनी आनेवाली फिल्म ‘'चकदा एक्सप्रेस'’ (Chakda Xpress) के लिए काफी मेहनत कर रही हैं. आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा की ये फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) की जिंदगी पर आधारित है. झूलन गोस्वामी की जिंदगी को रुपहले पर्दे पर दिखाने के लिए अनुष्का काफी मेहनत कर रही हैं.
हाल ही में अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया पर प्रैक्टिस करते हुए अपना वीडियो शेयर किया है. इसके अलावा अनुष्का कुछ वर्कआउट करते हुए भी नजर आ रही हैं.
ये भी देखें - TV Show Hunarbaaz के सेट पर बच्चन पांडे को प्रमोट करने पहुंचे Akshay Kumar और Kriti Sanon
अपने इस वीडियो के जरिए अनुष्का शर्मा ने बताया कि चकड़ा एक्सप्रेस की तैयारी कितनी इंटेंस हो गई है. इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा – ‘गेट-स्वेट-गो. जैसे-जैसे हम दिन गिन रहे हैं, चकड़ा एक्सप्रेस की तैयारी कठिन और तीव्र होती जा रही है.’