सोमवार को जावेद अख्तर (Javed Akhtar) का सॉन्ग 'लिव-इन सॉन्ग' रिलीज हुआ है. यह सॉन्ग, यूथ की बदलती दुनिया और शादी करने की जगह उनके लिव-इन के कॉन्सेप्ट को दिखाता है.
सॉन्ग 'द लिव-इन' को जावेद अख्तर ने लिखा है, वहीं इसके सिंगर निकिता गांधी और मोहित चौहान (Nikhita Gandhi-Mohit Chauhan) हैं और सॉन्ग के कंपोजर शमीर टंडन (Shameer Tandon) हैं.
सारेगामा म्यूजिक (Saregama Music) ने इस ट्रेंडिंग टॉपिक 'लिव-इन' रिलेशनशिप्स को इंट्रोड्यूस किया है और इसके ज़रिए नए कॉन्सेप्ट को दिखाने की कोशिश की है.
सॉन्ग के बारे में बात करते हुए जावेद अख्तर ने कहा, 'मैंने कई गाने लिखे हैं, यह सोचने के तरीके को रिप्रेजेंट करता है. यह शादी ना करने के बावजूद लिव इन में रहने को लेकर है. मेरा मानना है कि एक पुरुष और एक महिला के बीच का बंधन कोई एन्शिएंट रिचुअल नहीं है, बल्कि आपसी प्रेम और सम्मान है.'
इस ट्रैक का निर्देशन आदित्य विनय दत्त (Aditya Vinay Datt) ने किया है.
'द लिव-इन सॉन्ग' के कास्ट के साथ मज़ेदार बातचीत देखने के लिए मंगलवार को हमसे जुड़ें.
ये भी देखें : Birthday Special : दिल को छू लेते हैं जावेद अख्तर के गाने, राइटर नहीं बनना चाहते थे डायरेक्टर