मैदान पर लोगों छक्के छुड़ाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कप्तान एम एस धोनी (M S Dhoni) जल्द ही नए अवतार में नजर आने वाले हैं. धोनी ने अपनी ग्राफिक नॉवेल अथर्व द ओरिजिन का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
टीजर में धोनी को युद्ध के मैदान में एक एनिमेटेड अवतार में दिखाया गया है और इसे राक्षसों की सेना के खिलाफ लड़ते हुए देखा जा सकता है.
ये भी देखें -Kangana Ranaut ने पूरी की Tiku Weds Sheru, तस्वीरों के जरिए शेयर किए सेट पर बिताए यादगार लम्हें
टीजर आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सामने आए इस टीजर में एम एस धोनी बिल्कुल महादेव के गेटअप में नजर आ रहे हैं. इस ग्राफिक नॉवेल को धोनी एंटरटेनमेंट के तहत रिलीज किया जाएगा.