रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 83 ने बॉक्स ऑफिस से लेकर सोशल मीडिया तक धमाल मचाया हुआ है. अपने पहले वीक के अंत में, स्पोर्ट्स ड्रामा ने लगभग 47 करोड़ रुपये की कमाई की. वही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं.
हाल ही में फिल्म की सक्सेस पार्टी भी हुई जिसमे फिल्म की पूरी टीम के साथ बाकी बॉलीवुड सेलेब्स भी पहुंचे. फिल्म की स्टार कास्ट के साथ कई क्रिकेटर्स भी इस दौरान नजर आए जिनके किरदार इस फिल्म में निभाए जा रहे हैं. कपिल देव के साथ उनकी पूरी विनिंग टीम भी मौजूद थी. फिल्म की पूरी टीम और क्रिकेटर्स खूब मस्ती करते दिखें.
इस पार्टी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें सब जमकर डांस करते नज़र आ रहे हैं. वही पूर्व क्रिकेटर्स को इस अंदाज में आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. कपिल देव और रणवीर सिंह का डांस भी देखने लायक है.
ये भी देखें -मालदीव में साइकल चलाते नजर आए Akshay Kumar, फैमिली के साथ मना रहे हैं वेकेशन
बता दें कबीर खान द्वारा निर्देशित, '83' 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम की प्रतिष्ठित क्रिकेट विश्व कप जीत पर आधारित है. फिल्म में रणवीर सिंह लीजेंडरी क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में हैं. तो वही दीपिका पादुकोण कपिल की पत्नी रोमी देव की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म 24 दिसंबर को रिलीज हुई थी.