बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' की रिलीज डेट घोषित हो गई है. अब रणवीर अपने अतरंगी अवतार के साथ फिर वापस आ रहे हैं. बेहद मजेदार अंदाज में खुद रणवीर सिंह ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट को घोषित किया है. फिल्म सिनेमाघरों में 13 मई को रिलीज होगी।
रणवीर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फैंस को जयेशभाई जोरदार से इंट्रोड्यूस कराया है. इसके साथ ही रणवीर ने फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी कर दी है. ये वीडियो काफी अलग है और इसे देखने के बाद फैंस अब फिल्म को लेकर और एक्साइटेड हो गए हैं.
ये भी देखें - फिल्म Bedhadak से Karan Johar ने संजय कपूर की बेटी Shanaya Kapoor को किया लॉन्च
इस फिल्म में रणवीर के साथ शालिनी पांडे लीड रोल में नजर आने वाली हैं. शालिनी इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. वो अर्जुन रेड्डी से फेमस हुईं थीं.