Amitabh-Mamata Banerjee Rakhi: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन को राखी बांधने उनके घर जलसा पहुंचीं. जहां बच्चन परिवार ने सीएम ममता का पूरे जोश के साथ स्वागत किया. इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
जिसमें अभिषेक बच्चन पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ ममता बनर्जी का हाथ जोड़कर स्वागत करते नजर आ रहे हैं. उनके साथ जया बच्चन और अमिताभ बच्चन भी नजर आ रहे हैं.
मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए ममता ने सभी को रक्षाबंधन की बधाई दी. साथ ही कहा कि बिग बी को राखी बांध कर उन्हें काफी अच्छा लगा. ममता ने बताया कि उन्होंने बिग बी को अपने यहां दुर्गा पूजा के लिए इन्वाइट किया है.
इतना ही नहीं अमिताभ की तारीफ करते हुए ममता बनर्जी ने बिग बी को भारत रत्न दिए जाने की मांग भी की.
इससे पहले बिग बी ने रक्षा बंधन के मौके पर ममता बनर्जी को अपने घर पर चाय के लिए इनवाइट किया था.
ममता बनर्जी बुधवार को I.N.D.I.A. गठबंधन की तीसरी बैठक के लिए मुंबई पहुंची हुई हैं. बैठक से पहले ममता ने अमिताभ बच्चन से मुलाकात की.
अमिताभ और उनकी पत्नी जया बच्चन के पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के साथ अच्छे संबंध हैं. पिछले साल, अमिताभ बच्चन ने कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (KIIF) के उद्घाटन समारोह में भी भाग लिया था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल अमिताभ 'कौन बनेगा करोड़पति' के 15वें सीजन को करने में व्यस्त हैं. इसके अलावा वो जल्द ही टाइगर श्रॉफ के साथ 'गणपथ', 'कल्कि 2898 एडी' और शाहरुख खान के साथ एक फिल्म में नजर आएंगे.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan ने बेटी Suhana Khan के लिए लिखा पोस्ट, कोस्टार को लेकर दी ये सलाह