'हमें झूठा कहा गया था', पाकिस्तानी एक्टर Imran Abbas ने क्यों जताया Sanjay Leela Bhansali का आभार?

Updated : May 01, 2024 18:17
|
Editorji News Desk

फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने हाल में खुलासा किया था कि वो अपने डेब्यू सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' में पाकिस्तानी एक्टर्स माहिरा खान, फवाद खान और इमरान अब्बास को कास्ट करना चाहते थे. इससे पहले इमरान अब्बास ने भी दावा किया था कि उन्हें संजय लीला भंसाली के इस प्रोजेक्ट का ऑफर आया था, जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था. अब जब फिल्ममेकर खुद ये बात स्वीकारी है, तो इस पर इमरान अब्बास ने भी रिएक्ट किया है. 

इमरान ने कहा कि, 'मैं यह स्पष्टीकरण देने के लिए संजय लीला भंसाली की सराहना करता हूं. सबसे निराशाजनक पहलू मुझमें विश्वास की कमी और मुझे झूठा या दिखावा करने वाला समझा गया. यह स्पष्ट है कि कुछ व्यक्ति अपने सीमित विश्वदृष्टिकोण तक ही सीमित हैं.  इससे भी अधिक परेशान करने वाली बात यह है कि जब आपके अपने लोग कुछ यूट्यूबर्स और तथाकथित पत्रकारों की अपमानजनक टिप्पणियों को उद्धृत करके अपनी ही मशहूर हस्तियों को नीचा दिखाते हैं. मुझे उन चिजों के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा, जिसमें मैं सही था.'

फिल्ममेकर ने कहा था कि, 'मेरे दिमाग में कई एक्टर्स कास्टिंग के लिए थे. यह विचार मेरे मन में 18 सालों से था. मैंने रेखा जी और फिर करीना कपूर और रानी मुखर्जी के बारे में सोचा था. यह तब एक फिल्म थी. फिर मैंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के बारे में भी सोचा और एक समय मेरे दिमाग में इमरान अब्बास और फवाद खान भी थे, लेकिन फिर मैने आज के इन एक्टर्स के साथ इस फिल्म को सीरीज के तौर पर पूरा किया.'

'हीरामंडी' में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल, अध्ययन सुमन, शेखर सुमन, फरदीन खान और फरीदा जलाल लीड रोल में हैं. इस पीरियड ड्रामा सीरीज़ में जहां शेखर नवाब जुल्फिकार का किरदार निभा रहे हैं, वहीं अध्ययन नवाब ज़ोरावर का किरदार निभा रहे हैं.

'हीरामंडी' 1940 के दशक में ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की पृष्ठभूमि पर आधारित है. कहानी ब्रिटिश भारत के लाहौर में हीरा मंडी के रेड-लाइट जिले में रहने वाली वेश्याओं के इर्द-गिर्द घूमती है। हीरामंडी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.

ये भी देखिए: Heeramandi: इन पाकिस्तानी एक्टर्स को कास्ट करना चाहते थे Sanjay Leela Bhansali, प्रीमियर में किया खुलासा

Imran Abbas

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब