Wedding Anniversary Virushka: अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) 11 दिसंबर को अपनी शादी की 5वीं सालगिरह मना रहे हैं. इस खास मौके पर अनुष्का ने विराट को अनोखे तरीके से एनिवर्सरी विश किया है. इस पोस्ट के बाद कई सेलेब्स ने कमेंट कर कपल को विश किया है.
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर क्रिकेटर विराट कोहली के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा है, ''हमारे लिए, मेरे प्यार को सेलिब्रेट करने व इन प्यारी तस्वीरों को पोस्ट करने के लिए आज से बेहतर दिन क्या हो सकता है!
इनमें पहली फोटो में अनुष्का ने फिल्म परी के पोस्टर को फोटोशॉप कर विराट की फोटो जोड़ी है. जिसपर लिखा है, 'ये कोई परियों की कहानी नहीं है.' और कैप्शन में लिखा है, 'मुझे पता है कि आपने हमेशा मेरा साथ दिया है.'
वहीं दूसरी फोटो में कपल सेल्फी के साथ नजर आया. इस फोटो पर लिखा है, 'जब एक पश्चिमी दिल्ली का लड़का एक दक्षिण दिल्ली की लड़की से मिलता है.' तीसरी फोटो में विराट हॉस्पिटल में लेटे दिखे, ये उस वक्त की यादे है जब अनुष्का ने वामिका को जन्म दिया था.
चौथी तस्वीर में कॉफी मग पर विराट और अनुष्का की फोटो प्रिंट दिखीं. अनुष्का ने पांचवी वो फोटो शेयर की है, जिसमें उनका लुक मनी हाइस्ट वाले लुक से कॉपी बताया गया था. इसके बाद अनुष्का ने विराट के साथ की दो सेल्फी शेयर की है. बता दें कि इन तस्वीरों पर विराट ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा- 'मुझे पता है कि तुम्हारे पास मेरी सबसे शानदार तस्वीरें हैं'.
ये भी देखें: FIFA World Cup मैच देखने पहुंची Mouni और Manushi, कथित बॉयफ्रेंड संग मिस वर्ल्ड ने दिया पोज