महान गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन पर भारत नहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी मातम पसरा हुआ है. पाकिस्तान में भी लोग उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं. पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी (Fawad chaudhry) ने भारत रत्न लता के निधन पर ट्विटर पर लिखा,"एक महान शख्सियत नहीं रहीं। लता मंगेशकर सुरों की रानी थीं जिन्होंने दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया. संगीत जगत में उनके जैसा कोई न था. उनकी आवाज आने वाले समय में भी लोगों के दिलों पर राज करती रहेंगी,"
लता मंगेशकर पाकिस्तान में टॉप पर ट्रैंड कर रही हैं. सोशल मीडिया में फैंस स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लता मंगेशकर को अलग-अलग तरह से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. पाकिस्तान के पत्रकार आमिर रजा खान ने लता मंगेशकर की बचपन की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'हार्टब्रेकिंग, किसे पता था कि ये छोटी बच्ची संगीत की दुनिया की रानी बनेगी. लता जी आप हमारे समय की एक असली महान शख्सियत हैं. RIP आप भारत, पाकिस्तान और पूरी दुनिया के संगीत प्रेमियों की रानी हैं." पाकिस्तान की मीडिया में लता की निधन की खबर चल रही हैं.
पाकिस्तान की गायिका नूरजहां और लता जी की दोस्ती काफी मशहूर थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था मुझे उनसे बहुत मोहब्बत है, लता 14 साल की उम्र में नूरजहां से मिली थी. पहली बार में ही लता का गाना सुनकर उनकी मुरीद हो गई. लता मंगेशकर ने बताया था कि एक बार नमाज पढ़ते हुए नूरजहां रोने लगीं. मुझे ये बड़ा अजीब लगा, मैंने उनसे पूछा कि आप क्यों रो रही हैं, तो उन्होंने बताया कि मैं खुदा से कह रही थी कि अगर मैंने कोई गुनाह किया हो तो मुझे माफ कर दें. मशहूर गायिका नूरजहां बंटवारे के बाद पाकिस्तान चली गईं थी.
बता दें कि लता मंगेशकर ने 92 साल की उम्र में रविवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. जनवरी में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था.