Welcome To The Jungle : डायरेक्टर अहमद खान का फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' (Welcome To The Jungle) का हाल ही में एक नया धमाकेदार वीडियो सामने आया है. जिसमें कॉमेडी के बादशाह जबरदस्त कॉमेडी करते दिखाई दे रहे हैं. फेमस फिल्म 'वेलकम' (Welcolme) फ्रेंचाइजी के निर्माता फिल्म का तीसरा पार्ट 'वेलकम टू द जंगल' के साथ पूरी तरह तैयार हैं.
फिल्म में कई स्टार कलाकार हैं, जिनमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar), लारा दत्ता (Lara Dutta), रवीना टंडन (Raveena Tondon) , जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez), दिशा पटानी (Disha Patani), जॉनी लीवर, सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) , परेश रावल (Paresh Rawal) , संजय दत्त (Sunjay Dutta), अरशद वारसी, तुषार कपूर (TUshar Kapoor) और श्रेयस तलपड़े समेत पूरे 25 स्टार्स शामिल हैं.
'वेलकम 3' के रुप में आने वाली फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' फ्लोर पर जाने वाली तीन फिरोज नाडियाडवाला फ्रेंचाइजी में से पहला प्रोजेक्ट है. 'वेलकम 3' के बाद 'हेरा फेरी 4' और फिर अंत में 'आवारा पागल दीवाना 2' आएगी.
कथित तौर पर फिरोज और अक्षय अपनी तीन पंथ फ्रेंचाइजी को पुनर्जीवित करके दर्शकों को हंसी के मैराथन में ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
ये भी देखें: Anuj Sullere नए शो 'Kavya' के साथ करेंगे टीवी डेब्यू, Sumbul Toqueer Khan भी शो में आएंगी नजर