Jungle: Akshay Kumar shoots with Sanjay Dutt on 16th anniversary of Welcome: एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग में बिजी हैं. आज यानी 21 दिसंबर को उनकी फिल्म 'वेलकम' को 16 साल पूर हो गए हैं. इस मौके पर अक्षय ने वीडियो शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है.
अक्षय के ये BTS वीडियो वेलकम टू द जंगल के सेट का है. जिसमें अक्षय संग संजय दत्त भी नजर आ रहे हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने संजय दत्त का स्वागत किया और कैप्शन में लिखा, 'कितना प्यारा संयोग है. आज हम 'वेलकम' के 16 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. मैं फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग कर रहा हूं. इसमें संजू बाबा का स्वागत करना अद्भुत है. आप क्या सोचते हैं?'
2007 में आई अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की 'वेलकम' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 117.91 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
इससे पहले एक्टर ने फिल्म के सेट से एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें वो अरशद वारसी समेत फिल्म के बाकी सितारों के साथ नजर आ रहे हैं.
'वेलकम टू द जंगल' में अक्षय कुमार, संजय दत्त, अरशद वारसी, जैकलिन फर्नांडीज, दिशा पटानी, रवीना टंडन, परेश रावल, सुनील शेट्टी, लारा दत्ता, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, तुषार कपूर और दलेर मेहंदी जैसे कलाकारों की एक बड़ी टोली है.
अहमद खान के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें : 'Dunki' Twitter review: Shah Rukh Khan की फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया, विक्की ने जीता फैंस का दिल