Priyanka Chopra advice Varun Dhawan and Samantha Ruth Prabhu for Indian version of Citadel: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा फिलहाल भारत में हैं. इन दिनों प्रियंका अपनी मोस्ट अवेटेड एक्शन-थ्रिलर सीरीज 'सिटाडेल' के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने कहा कि वो 'सिटाडेल' के हिंदी संस्करण को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
सोमवार को अपनी सीरीज 'सिटाडेल' के प्रमोशन के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने इसके हिंदी संस्करण के लिए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की. जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वह रीमेक के लिए वरुण और सामंथा को कोई सलाह या कोई सुझाव देना चाहती हैं, तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं उन्हें कोई सलाह दे सकती हूं. वे दोनों बेहतरीन स्टार्स हैं, मैं कुछ नहीं कह सकती.'
साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि 'मैं हाल ही में वरुण से मिली और वह मुझे बता रहे थे कि शूटिंग कैसी चल रही है, यह कितना रोमांचक है. हम उस पर चर्चा कर रहे थे. मैं इसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती.'
प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म निर्माता राज और डीके की तारीफ में कहा, 'वह दोनों अद्भुत और प्रतिभाशाली हैं, और वे अपनी स्पिन को सीरीज में लाने जा रहे हैं.'
प्रियंका चोपड़ा स्टारर सीरीज 'सिटाडेल' में उनके साथ रिचर्ड मैडेन भी होंगे. यह वेब सीरीज 28 अप्रैल से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है.
ये भी देखें : Nawazuddin Siddiqui के बच्चे पढ़ाई के लिए वापस जाएंगे UAE, इन शर्तों पर दोनों में हुई रजामंदी