अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म 'OMG 2' के सीक्वल को लेकर निर्माता अभी भी उसकी रिलीज़ के बारे में विचार कर रहे हैं. जिसमें अक्षय लीड रोल में हैं.
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स अभी भी विचार कर रहे हैं कि फिल्म को को सिनेमाघरों में रिलीज करना चाहिए या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर.कुछ हफ़्ते पहले, ऐसी खबरें थीं कि 'OMG2' वूट और जिओ सिनेमा जैसे प्लेटफार्मों के साथ OTT पर रिलीज़ होने जा रही है. लेकिन फिल्म के निर्माताओं की ओर से इस पर कोई पुष्टि नहीं की गई है.
फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने बताया है कि अभी अक्षय 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनके भारत आते ही मीटिंग होगी और रिलीज के बारें में फैसला लिया जाएगा. अमित राय के निर्देशन में बनी 'ओह! माई गॉड 2' की इस बार कहानी भारत में चल रहे एजुकेशन सिस्टम पर आधारित है.
ये भी देखें : जब 'Jab We Met' और 'Munna Bhai MBBS' का हिस्सा नहीं बन पाई Bhumika Chawla, अब एक्ट्रेस ने बताई कहानी