एक्टर अनुपन खेर अक्सर पीएम मोदी के काम की सराहना करते देखे जाते हैं. हाल में ही आए लोकसभा चुनाव में बीजेपी के चौंकाने वाले रिजल्ट से एक्टर हैरान दिखे. उन्होंने इसे लेकर एक क्रिप्टिक नोट भी शेयर किया है, जहां उन्होंने बताया कि, हद से ज्यादा ईमानदार होना भी ठीक नहीं है. इसके साथ ही एक्टर ने एक दूसरे पोस्ट में मंडी से जीत हासिल करने वाली कंगना रनौत को बधाई दी है.
अनुपम ने अपने नोट में लिखा- 'कभी-कभी मुझे लगता है कि एक ईमानदार आदमी को बहुत ईमानदार नहीं होना चाहिए. सीधी छाल वाला पेड़ हमेशा ईमानदार होता है. अक्सर पहले कट जाता है. ईमानदार आदमी को जीवन में सबसे ज़्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बाधाओं के बावजूद, वह अपनी ईमानदारी नहीं छोड़ता. यही वजह है कि वह करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा है.' इस नोट से ये साफ दिख रहा है कि वो पीएम नरेंद्र मोदी की ओर इशारा कर रहे हैं.
वहीं एक्टर ने कंगना के साथ की तस्वीर शेयर कर उन्हें सांसद बनने पर बधाई दी है. अनुपम ने लिखा- 'प्रिय कंगना! आपकी बड़ी जीत पर बधाई! आप एक रॉकस्टार हैं. आपकी यात्रा बहुत प्रेरणादायक है! मैं आपके और मंडी तथा हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए बहुत खुश हूं. आपने बार-बार साबित किया है कि अगर कोई ध्यान केंद्रित करके कड़ी मेहनत करता है तो कुछ भी हो सकता है! जय हो.'
आपको बता दें कि, लोकसभा चुनाव के परिणाम में NDA ने 292 सीट और INDI गठबंधन ने 232 सीट पर जीत हासिल की है. बीजेपी की सीट पिछली लोकसभा के मुकाबले कम रही है. जहां बीजेपी ने 400 पार का दावा किया था. वो 300 भी छू नहीं पाई. हिन्दुओं के राम मंदिर का सपना साकार करने वाली मोदी सरकार अयोध्या भी चुनाव हार गई. अनुपम का ये नोट उस ओर भी इशारा करता दिख रहा है.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan संग फिल्म न बना पाने के लिए Anurag Kashyap ने फैंस को बताया जिम्मेदार, 'मैं बहुत डरता हूं'