एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने हालिया एक्स पोस्ट में उन अफवाहों का खंडन किया है, जिसमें कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस बीफ और रेड मीट खाती हैं. एक्ट्रेस ने इन दावों को शर्मनाक और निराधार बताया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने आप को गौरवान्वित हिंदू भी बताया है.
अपने पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा- 'मैं बीफ या फिर कोई भी रेड मीट नहीं खाती हूं. यह शर्मनाक है कि मेरे बारे में पूरी तरह से आधारहीन अफवाहें फैलाई जा रही हैं. मैं दशकों से योगिक और आयुर्वेदिक जीवन शैली का प्रचार कर रहा हूं, अब ऐसी रणनीतियां मेरी छवि को धूमिल करने के लिए काम नहीं कर पाएंगी. मेरे लोग मुझे जानते हैं और वे जानते हैं कि मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और कोई भी चीज़ उन्हें कभी गुमराह नहीं कर सकती है. जय श्री राम.'
बता दें कि पिछले हफ्ते कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने दावा किया था कि कंगना ने एक बार बीफ और रेड मीट खाने को बारे में ट्वीटर यानी एक्स पर पोस्ट की थी. भाजपा नेता शाइना एनसी ने वडेट्टीवार की टिप्पणियों की आलोचना की, उन्हें निराधार बताया और कहा कि वह कांग्रेस में सिद्धांतों की कमी को देखती हैं.
कंगना हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं और पार्टी ने उन्हें मंडी में अपना उम्मीदवार बनाया गया है. राजनीति में आने के अपने फैसले पर चर्चा करते हुए कंगना ने कहा, 'राजनीति में शामिल होना पिछले कुछ सालों से मेरे दिमाग में था. लोगों ने मुझे इतनी सफलता दी और अब उनके कल्याण के लिए लड़ने का समय आ गया है.
बात वर्क फ्रंट की करें तो वो जल्द ही पीरियड-ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी का किरदार निभाती दिखेंगी. ये फिल्म 10 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में कंगना ने एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन भी किया है.
ये भी देखिए: Pushpa 2 Teaser Out: साड़ी, सिंदूर और नींबू का माला पहने अल्लू अर्जुन ने छुड़ाए दुश्मनों के छक्के