रक्षा बंधन के मौके पर 11 अगस्त को दो दिग्गज कलाकारों की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी. आमिर खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) जहां फैंस को काफी पसंद आ रही है वहीं अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) फिल्म की भी फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं. ट्विटर पर फैंस ने पोस्ट शेयर कर मूवी रिव्यू शेयर किया है. आइये देखते हैं कि यूजर्स ने ट्विटर इन फिल्मों को लेकर क्या कहा.
'लाल सिंह चड्ढा'
आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. फिल्म लाल सिंह चड्ढा से आमिर खान ने लंबे वक्त बाद पर्दे पर वापसी की है. लोग उनकी फिल्म को 'ब्लॉकबस्टर' बता रहे हैं. एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो. आमिर खान लाल सिंह चड्ढा जहांपनाह तुस्सी ग्रेट हो.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'बेटर देन द ऑरिजनल, ब्लॉकबस्टर.' एक और यूजर ने बताया कि ये आमिर खान की बेस्ट मूवी है. उन्होंने अब तक की शानदार एक्टिंग की है.
वहीं कई यूजर्स अब भी फिल्म के बायकॉट की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म की आलोचना भी हुई थी. एक यूजर ने लिखा कि यह एक 'दिमाग सुन्न करने वाली बोरिंग फिल्म' है, जबकि दूसरे ने लिखा कि 'फॉरेस्ट गंप' देखने वालों के लिए यह फिल्म सिर्फ एक स्टार के लायक है.'
'रक्षाबंधन'
अक्षय कुमार-भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म को भी दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. एक ट्विटर यूजर ने फिल्म को 'फुल फैमिली एंटरटेनर' बताया, जबकि एक दूसरे यूजर ने लिखा कि यह 'एक अच्छे सामाजिक संदेश के साथ इस साल बॉलीवुड की सबसे अच्छी फिल्म' में से एक है.
हालांकि, कुछ यूजर्स को लगा कि 'रक्षा बंधन' दर्शकों से जुड़ने में कामयाब नहीं हुई और इसकी स्क्रीन प्ले और डायरेक्शन औसत है. एक यूजर ने फिल्म को फ्लॉप भी कहा और कहा कि इसमें अक्षय कुमार ने ओवरएक्ट किया है.
'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' के निर्माताओं ने सिनेमाघरों में रिलीज से एक दिन पहले मुंबई में अपनी फिल्मों के प्रीमियर पार्टी होस्ट की.